Explanations:
‘गुरूदेव’ के नाम से रवीन्द्रनाथ टैगोर को जाना जाता है। भारत के राष्ट्रगान (जन–गण–मन) तथा बांग्लादेश के राष्ट्रगान (अमार–सोनार–बांग्ला) की रचना गुरूदेव ने ही की है। सन् 1901 में इन्होंने शांति निकेतन की स्थापना की जो बाद में विश्व भारती विश्वविद्यालय के नाम से प्रसिद्ध हुआ। रवीन्द्रनाथ टैगोर को उनकी कविताओं की पुस्तक ‘गीतांजली’ के लिए वर्ष 1913 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया। नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले ये प्रथम भारतीय थे।