Explanations:
दिए गए विकल्पों में उत्तराखण्ड में सर्वाधिक साक्षरता दर वाला समुदाय भोटिया है। उत्तराखण्ड की प्रमुख जनजातियाँ थारू, जौनसारी बोक्सा, भोटिया तथा राजी हैं। इन प्रमुख जनजातियों को 1967 को अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत रखा गया था। उत्तराखण्ड की साक्षरता दर 78.82% है।