Correct Answer:
Option B - 20 दिसंबर, 1991को गैट के तत्कालीन महानिदेशक आर्थर डंकल ने पूर्व में उत्पन्न उरुग्वे गतिरोधों को हल करने हेतु नया फार्मूला रखा। 15 सितंबर, 1993 को 117 देशों द्वारा हस्ताक्षरित डंकल प्रस्तावों में बौद्धिक संपदा अधिकार के व्यापार से संबंधित पहलू (TRIPS) तथा व्यापार से संंबंधित निवेश (विनियोजन) के उपायों (TRIPS) को समाविष्ट किया गया था। गैट के मराकेश समझौते पर हस्ताक्षर के फलस्वरूप 1 जनवरी, 1995 को विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना हुई। वर्तमान में TRIPS और TRIMS करार का संचालन WTO द्वारा किया जाता है।
B. 20 दिसंबर, 1991को गैट के तत्कालीन महानिदेशक आर्थर डंकल ने पूर्व में उत्पन्न उरुग्वे गतिरोधों को हल करने हेतु नया फार्मूला रखा। 15 सितंबर, 1993 को 117 देशों द्वारा हस्ताक्षरित डंकल प्रस्तावों में बौद्धिक संपदा अधिकार के व्यापार से संबंधित पहलू (TRIPS) तथा व्यापार से संंबंधित निवेश (विनियोजन) के उपायों (TRIPS) को समाविष्ट किया गया था। गैट के मराकेश समझौते पर हस्ताक्षर के फलस्वरूप 1 जनवरी, 1995 को विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना हुई। वर्तमान में TRIPS और TRIMS करार का संचालन WTO द्वारा किया जाता है।