Explanations:
इंगलिश प्रपात (Inglish fall)– यह प्रपात सभी निस्सरण के लिये तथा 1.5 मी. ऊँचाई से अधिक के लिये उपयुक्त है। इस प्रपात में कम ऊँचाई की बैफल वाल (Baffale wall) भी इस्तेमाल होती है। उदग्र प्रपात (Vertical fall)– इस प्रपात में नहर की चौड़ाई की दिशा में चिनाई अथवा कंक्रीट की एक दीवार बनायी जाती है, जिसकी शिखर चैनल के U/S आधार तल (Bed level)पर रखी जाती है। शारदा प्रपात (Sharde fall)– यह एक उत्थित शिखर वाला प्रपात है, जिसका निर्माण सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश में शारदा नहर परियोजना पर किया गया था।