search
Q: There has been a tradition in indian society that community contributes voluntarily for good social cause. Which of the following is one of them?/भारतीय समाज में एक परंपरा है कि समुदाय स्वेच्छा से समाज की भलाई हेतु योगदान करता है। निम्नलिखित में से कौन उनमें से एक है? I. Free labour to construet buildings I. मुफ्त श्रमिक, इमारतों के निर्माण हेतु II. Contribution in material form. II. सामग्री के रूप में योगदान
  • A. Only I/केवल I
  • B. Both I and II/I तथा II दोनों
  • C. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • D. Only II/केवल II
Correct Answer: Option B - यह दोनों ही कथन (I) (II) समुदाय द्वारा स्वेच्छा से समाज की भलाई हेतु योगदान करता है। समुदाय एक ऐसा सामाजिक समूह होता है जिसके सदस्यों के बीच ‘हम’ की भावना होती है और इसके सदस्य आपस में मिलजुलकर रहते हैं और अपनी सामान्य जरूरतों की पूर्ति एक-दूसरे के सहयोग से करते हैं। ऐसे समूहों के बच्चों में प्रेम, सहानुभूति और सहयोग की भावना बढ़ती है। उनमें दया, क्षमा, त्याग और परोपकार आदि गुणों का विकास होता है और ये समाज में समायोजन करना सीखते है।
B. यह दोनों ही कथन (I) (II) समुदाय द्वारा स्वेच्छा से समाज की भलाई हेतु योगदान करता है। समुदाय एक ऐसा सामाजिक समूह होता है जिसके सदस्यों के बीच ‘हम’ की भावना होती है और इसके सदस्य आपस में मिलजुलकर रहते हैं और अपनी सामान्य जरूरतों की पूर्ति एक-दूसरे के सहयोग से करते हैं। ऐसे समूहों के बच्चों में प्रेम, सहानुभूति और सहयोग की भावना बढ़ती है। उनमें दया, क्षमा, त्याग और परोपकार आदि गुणों का विकास होता है और ये समाज में समायोजन करना सीखते है।

Explanations:

यह दोनों ही कथन (I) (II) समुदाय द्वारा स्वेच्छा से समाज की भलाई हेतु योगदान करता है। समुदाय एक ऐसा सामाजिक समूह होता है जिसके सदस्यों के बीच ‘हम’ की भावना होती है और इसके सदस्य आपस में मिलजुलकर रहते हैं और अपनी सामान्य जरूरतों की पूर्ति एक-दूसरे के सहयोग से करते हैं। ऐसे समूहों के बच्चों में प्रेम, सहानुभूति और सहयोग की भावना बढ़ती है। उनमें दया, क्षमा, त्याग और परोपकार आदि गुणों का विकास होता है और ये समाज में समायोजन करना सीखते है।