Correct Answer:
Option B - यह दोनों ही कथन (I) (II) समुदाय द्वारा स्वेच्छा से समाज की भलाई हेतु योगदान करता है। समुदाय एक ऐसा सामाजिक समूह होता है जिसके सदस्यों के बीच ‘हम’ की भावना होती है और इसके सदस्य आपस में मिलजुलकर रहते हैं और अपनी सामान्य जरूरतों की पूर्ति एक-दूसरे के सहयोग से करते हैं। ऐसे समूहों के बच्चों में प्रेम, सहानुभूति और सहयोग की भावना बढ़ती है। उनमें दया, क्षमा, त्याग और परोपकार आदि गुणों का विकास होता है और ये समाज में समायोजन करना सीखते है।
B. यह दोनों ही कथन (I) (II) समुदाय द्वारा स्वेच्छा से समाज की भलाई हेतु योगदान करता है। समुदाय एक ऐसा सामाजिक समूह होता है जिसके सदस्यों के बीच ‘हम’ की भावना होती है और इसके सदस्य आपस में मिलजुलकर रहते हैं और अपनी सामान्य जरूरतों की पूर्ति एक-दूसरे के सहयोग से करते हैं। ऐसे समूहों के बच्चों में प्रेम, सहानुभूति और सहयोग की भावना बढ़ती है। उनमें दया, क्षमा, त्याग और परोपकार आदि गुणों का विकास होता है और ये समाज में समायोजन करना सीखते है।