Explanations:
मृदा बाँध में सीपेज के दौरान सबसे ऊपर स्थित सीपेज रेखा को फ्रियेटिक रेखा (Phreatic line) कहते हैं। फ्रियेटिक रेखा के गुण– ■ फ्रियेटिक रेखा परवलयाकार (Parabolic) होती है। ■ इस पर वायुमण्डलीय दाब कार्य करता है। ■ इस पर हाइड्रोस्टेटिक दाब का मान शून्य होता है। ■ इस रेखा के ऊपर केशिकात्व के कारण कुछ मृदा संतृप्त हो जाती है। ■ फ्रियेटिक रेखा के ऊपर ऋणात्मक हाइड्रोस्टेटिक दाब होता है। ■ फ्रियेटिक रेखा के नीचे धनात्मक हाइड्रोस्टेटिक दाब होता है। ■ फ्रियेटिक रेखा संतृप्त मृदा द्रव्यमान को असंतृप्त मृदा द्रव्यमान से अलग करती है।