Correct Answer:
Option C - नगर राज्य का सम्बंध प्राचीन यूनान से है। नगर राज्य की उत्पत्ति पॉलिटिक्स शब्द जिसकी उत्पत्ति ग्रीक शब्द पोलिस (Polis) से हुई है। यूनान की भौगोलिक परिस्थितियों ने इस क्षेत्र को सैकड़ों छोटे-छोटे खण्डों में बॉटकर अनेक स्वतंत्र और लघु राज्यों की स्थापना कर दी और वे लघु खण्ड ही नगर राज्य थे। जनसंख्या और क्षेत्रफल की दृष्टि से ये वर्तमान काल के छोटे से छोटे राज्यों की अपेक्षा भी छोटे थे सामान्यतया एक नगर राज्य की जनसंख्या 10 हजार होती थी।
C. नगर राज्य का सम्बंध प्राचीन यूनान से है। नगर राज्य की उत्पत्ति पॉलिटिक्स शब्द जिसकी उत्पत्ति ग्रीक शब्द पोलिस (Polis) से हुई है। यूनान की भौगोलिक परिस्थितियों ने इस क्षेत्र को सैकड़ों छोटे-छोटे खण्डों में बॉटकर अनेक स्वतंत्र और लघु राज्यों की स्थापना कर दी और वे लघु खण्ड ही नगर राज्य थे। जनसंख्या और क्षेत्रफल की दृष्टि से ये वर्तमान काल के छोटे से छोटे राज्यों की अपेक्षा भी छोटे थे सामान्यतया एक नगर राज्य की जनसंख्या 10 हजार होती थी।