Explanations:
सूर्य एक पीला तारा है। सूर्य के पीले दिखने के पीछे स्कैटरिंग ऑफ लाइट (प्रकाश का प्रकीर्णन) को बताया जाता है। हम जानते हैं कि सूर्य से आने वाली किरणें सात अलग-अलग रंग की होती हैं और वायुमंडल से गुजरने से कुछ किरणें चारों ओर वायुमण्डल में बिखर जाती है जिससे सूर्य और उसकी रोशनी हमें पीली दिखती है और सूर्य को पीला तारा समझा जाता है।