Explanations:
वह संरचना जो बाहरी भार का तनन उत्पन्न करके प्रतिरोधित करती है, केबल कहलाती है। यह संपीड्न नमन और अपरूपण बलो का विरोध नही कर सकता है। केबल का अर्थ कोई संरचनात्मक तत्व जिसका व्यास उसकी लम्बाई के संबंध मे बहुत छोटा होता है। निलंबन पुलो, को सहारा देने के लिए संरचना में मुख्य भार वहन करने वाले केवल का प्रयोग किया जाता हैं।