search
Q: Which of the following institution has been involved to implement right to education? निम्नलिखित में से कौन सी संस्था शिक्षा के अधिकार को लागू करने में शामिल रहीं है? I. Parent Teacher Association (PTA). I अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए) II. Village and Urban Slum Level Education Committee (VEC). II. ग्राम एवं शहरी स्लम स्तरीय शिक्षा समिति (वी.ई. सी.) III. Members of Panchayati Raj institutions. III. पंचायती राज्य संस्थाओं के सदस्य
  • A. I, II and III/I, II और III
  • B. Only I/केवल I
  • C. II and III/II और III
  • D. I and III/I और III
Correct Answer: Option A - शिक्षा का अधिकार (Right to education) – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21A को राइट टू एजूकेशन (RTE Act) कहते हैं। इस एक्ट के अनुसार 6-14 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को निशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा के लिए कानूनी अधिकार प्राप्त है। अत: देश में मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने के लिए राइट टू एजुकेशन एक्ट (2009) लाया गया था जो 1 अप्रैल 2010 को लागू हुआ। 1) Parent teacher Association (PTA) (अभिवावक-शिक्षक संद्य) 2) Village and Urban Slum level Education committee (VEC) (ग्राम शिक्षा समिति) 3) Members of Panchayati Raj Institutions (पंचायती राज संस्था के सदस्य) उपरोक्त तीनों ही संस्था व कमेटी शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में नही लागू होती है। अत: I, II तथा III सही है।
A. शिक्षा का अधिकार (Right to education) – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21A को राइट टू एजूकेशन (RTE Act) कहते हैं। इस एक्ट के अनुसार 6-14 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को निशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा के लिए कानूनी अधिकार प्राप्त है। अत: देश में मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने के लिए राइट टू एजुकेशन एक्ट (2009) लाया गया था जो 1 अप्रैल 2010 को लागू हुआ। 1) Parent teacher Association (PTA) (अभिवावक-शिक्षक संद्य) 2) Village and Urban Slum level Education committee (VEC) (ग्राम शिक्षा समिति) 3) Members of Panchayati Raj Institutions (पंचायती राज संस्था के सदस्य) उपरोक्त तीनों ही संस्था व कमेटी शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में नही लागू होती है। अत: I, II तथा III सही है।

Explanations:

शिक्षा का अधिकार (Right to education) – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21A को राइट टू एजूकेशन (RTE Act) कहते हैं। इस एक्ट के अनुसार 6-14 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को निशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा के लिए कानूनी अधिकार प्राप्त है। अत: देश में मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने के लिए राइट टू एजुकेशन एक्ट (2009) लाया गया था जो 1 अप्रैल 2010 को लागू हुआ। 1) Parent teacher Association (PTA) (अभिवावक-शिक्षक संद्य) 2) Village and Urban Slum level Education committee (VEC) (ग्राम शिक्षा समिति) 3) Members of Panchayati Raj Institutions (पंचायती राज संस्था के सदस्य) उपरोक्त तीनों ही संस्था व कमेटी शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में नही लागू होती है। अत: I, II तथा III सही है।