Correct Answer:
Option B - रॉयल इंडियन नेवी के विद्रोह की शुरुआत 18 फरवरी 1946 में बम्बई में हुयी थी। जिसे बॉम्बे विद्रोह के नाम से जाना जाता है। बम्बई स्थित ‘सिगनल स्कूल अरा़जदिष्ट’ नौ सैनिक अधिकारी जिन्हें रेटिंग कहते थें, ने वेतन तथा भोजन इत्यादि के भेद-भाव, जाति भेद, उग्र व्यवहार तथा भारतीयों के राष्ट्रीय चरित्र के प्रति अत्यन्त अपमानपूर्ण शब्दों के विरोध में भूख हड़ताल कर दी। शीघ्र ही यह विद्रोह बन्दरगाह पर स्थित 20 जलपोतों के 24,000 नौ सैनिकों में फैल गया।
B. रॉयल इंडियन नेवी के विद्रोह की शुरुआत 18 फरवरी 1946 में बम्बई में हुयी थी। जिसे बॉम्बे विद्रोह के नाम से जाना जाता है। बम्बई स्थित ‘सिगनल स्कूल अरा़जदिष्ट’ नौ सैनिक अधिकारी जिन्हें रेटिंग कहते थें, ने वेतन तथा भोजन इत्यादि के भेद-भाव, जाति भेद, उग्र व्यवहार तथा भारतीयों के राष्ट्रीय चरित्र के प्रति अत्यन्त अपमानपूर्ण शब्दों के विरोध में भूख हड़ताल कर दी। शीघ्र ही यह विद्रोह बन्दरगाह पर स्थित 20 जलपोतों के 24,000 नौ सैनिकों में फैल गया।