Explanations:
धन निकास के सिद्धान्त (Drain of wealth) का उल्लेख दादाभाई नौरोजी ने अपने लेख 'England Debt to India' में किया था। यह लेख 1867 को लन्दन में आयोजित ईस्ट इंडिया ऐसोसिएशन की बैठक में प्रस्तुत किया था। 1901 में प्रकाशित पुस्तक ‘‘पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया’’ के प्रकाशन में ब्रिटिश उपनिवेशवाद द्वारा भारत के आर्थिक शोषण पर प्रकाश डालने में सहायक भूमिका निभाई जबकि जाति व्यवस्था के उन्मूलन व मुसलमानों के लिए अलग निर्वाचन के क्षेत्र के विचार का प्रसार का इस पुस्तक के प्रकाशन में किसी भी प्रकार की सहायक भूमिका नहीं थी।