search
Q: The phrase 'equality before law' used in Article 14 of the Indian Constitution has been borrowed from the Constitution of भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 में लिखा हुआ ‘कानून के समक्ष समानता’ किस देश के संविधान से लिया गया है?
  • A. France/फ्रांस
  • B. Britain/ब्रिटेन
  • C. USA/यू.एस.ए.
  • D. More than one of the above उपर्युक्त में से एक से अधिक
Correct Answer: Option B - कानून के समक्ष समानता की अवधारणा ब्रिटेन के संविधान से ली गई है। यह ब्रिटिश विधि शास्री प्रो. डायसी के विधि के शासन के समरूप हैं। यह एक नकारात्मक अवधारणा है। इसका तात्पर्य है समान परिस्थिति वाले व्यक्तियों के साथ विधि द्वारा दिये गये विशेषाधिकारों तथा अधिरोपित कर्त्तव्यों के मामले में समान व्यवहार किया जायेगा और प्रत्येक व्यक्ति देश के साधारण विधि के अधीन होगा। संविधान का भाग-3 अनुच्छेद (14-18) समता का अधिकार प्रदान करता है।
B. कानून के समक्ष समानता की अवधारणा ब्रिटेन के संविधान से ली गई है। यह ब्रिटिश विधि शास्री प्रो. डायसी के विधि के शासन के समरूप हैं। यह एक नकारात्मक अवधारणा है। इसका तात्पर्य है समान परिस्थिति वाले व्यक्तियों के साथ विधि द्वारा दिये गये विशेषाधिकारों तथा अधिरोपित कर्त्तव्यों के मामले में समान व्यवहार किया जायेगा और प्रत्येक व्यक्ति देश के साधारण विधि के अधीन होगा। संविधान का भाग-3 अनुच्छेद (14-18) समता का अधिकार प्रदान करता है।

Explanations:

कानून के समक्ष समानता की अवधारणा ब्रिटेन के संविधान से ली गई है। यह ब्रिटिश विधि शास्री प्रो. डायसी के विधि के शासन के समरूप हैं। यह एक नकारात्मक अवधारणा है। इसका तात्पर्य है समान परिस्थिति वाले व्यक्तियों के साथ विधि द्वारा दिये गये विशेषाधिकारों तथा अधिरोपित कर्त्तव्यों के मामले में समान व्यवहार किया जायेगा और प्रत्येक व्यक्ति देश के साधारण विधि के अधीन होगा। संविधान का भाग-3 अनुच्छेद (14-18) समता का अधिकार प्रदान करता है।