Explanations:
बीज के अंकुरण के बाद जब पौधा कुछ सेमी. बड़ा हो जाता है, तो उसे पानी की आवश्यकता होती है। इस समय को कोर काल तथा इस समय दिये गये पानी को कोर सिंचाई कहते है। इस समय सिंचाई के लिए सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है। गेहूँ के लिए कोर गहराई = 13.5 सेमी. चावल के लिए कोर गहराई = 19 सेमी. गन्ना के लिए कोर गहराई = 16.5 सेमी.