Explanations:
रैनवियर के नोड तंत्रिका कोशिकाओं के अक्ष तंतु पर पाए जाते हैं। ये वे सूक्ष्म छिद्र हैं, जो आच्छादी तंत्रिका-तंतु में, श्वान कोशिकाओं के माइलिन आवरण के बीच में होते हैं। ये तंत्रिका आवेग के सैल्टेशन की अनुमति देते हैं, जिससे तंत्रिका आवेग की गति बढ़ जाती है।