निर्देश (96-100) : एक गद्यांश दिया गया है। गद्यांश के आधार पर पाँच प्रश्न दिए गए हैं। गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्पों में से सही विकल्प चुने। अनु+शासन इन दो शब्दों के योग से अनुशासन शब्द की रचना होती है। इसका अर्थ है शासन के पीछे चलना अर्थात् निर्धारित नियमों का पालन करना। कार्य में व्यवस्था बनाए रखने अथवा कार्य को व्यवस्थित ढंग से करने के लिए अनुशासन का पालन करना आवश्यक होता है। सृष्टि का कण-कण अनुशासन के बंधन में बंधा है, समय के अनुशासन में बंधा है। ऋत-चक्र दिन और रात का क्रम भी अनुशासन की कहानी को ही दोहराता है। अनुशासन का पालन करना निर्माण का सूचक है तथा अनुशासन का उल्लंघन करना विनाश का। वास्तव में जीवन का ही दूसरा नाम है अनुशासन। मनुष्य बचपन में जिस-जिस आचार-विचार को ग्रहण करता है तथा जिस प्रकार का व्यवहार करता है वही उसके भावी जीवन की पूँजी होती है। इसी पूँजी का उपयोग करके वह सफलता के सोपान पर चढ़ सकता हैं एक प्रसिद्ध कहावत है- ‘अनुशासन ही जीवन है।’ इस कथन में छिपी सच्चाई पग पग पर प्रकट होती है। व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ सामाजिक जीवन में भी अनुशासन की आवश्यकता को नकारा नहीं जा सकता। अनुशासनहीन समाज में सभी सदस्य उच्छृंखल और स्वेच्छाचारी बन जाते हैं। अनुशासन व्यक्ति का मानसिक और बौद्धिक विकास करता है। खेल जीवन को अनुशासन में रहना सिखाते हैं। अनुशासनबद्ध क्रिकेट टीम देश के लिए खेलकर उसका नाम ऊँचा करती है। अनुशासन का पालन करके सैनिक देश की रक्षा करते हैं। वैज्ञानिक अनुशासन के आदर्श हैं। विद्यालयों से व्यक्ति अनुशासन का पालन करना सीखता है। उपर्र्युक्त गद्यांश का शीर्षक होगा-
दूसरों की बात में दखल देना - के लिए एक शब्द क्या होगा?
Select the most appropriate synonym of the given word. FLOURISH
इनमें से कौन-सा उत्तर प्रदेश में एक जिला नहीं है–
Which of the following statements about the speed of sound in different mediums is true / false at 25 °C? A. In seawater, the speed of sound is 1531 m / s. B. In water (distilled), the speed of sound is 1498 m / s.
The enterprises exclusively owned managed and controlled by the Central or State Government are known as वे प्रतिष्ठान जो पूर्ण रूप से केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा स्वामित्व, प्रबन्धित और नियंत्रित होते हैं, जाने जाते हैं
वर्ष 2019 में बिहार राज्य में बिजली क्षमता की उपलब्धता क्या थी?
Whose administration became a model that was followed by Akbar when he consolidated the Mughal Empire?
कंप्यूटर सिस्टम के एक घटक CPU का पूर्ण रूप क्या है?
Select the option in which the words share the same relationship as that shared by the given pair of words. Chef : Restaurant
Explanations:
Download our app to know more Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipisicing elit. Excepturi, esse.
Unlocking possibilities: Login required for a world of personalized experiences.