Explanations:
एम्बोलस एक कण (Particle) के रूप में होता है जो रक्त कोशिकाओं या रक्त वाहिकाओं (Blood vessels) में तैरता है। एम्बोलाई रक्त के थक्के (Blood clot) होते हैं, जिन्हें थ्रॉम्बस कहा जाता है। गतिशील एम्बोलाई को थ्रॉम्बोएम्बोलस कहते हैं। इनके कारण रूधिर वाहिकाओं में अवरोध उत्पन्न हो जाता है जो शरीर एवं हृदय के बीच ऑक्सीजन प्रवाह को बाधित करती है। ऐसी स्थिति में ऑक्सीजन दर कम हो जाती है। जिससे काफी गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती हैं।