Explanations:
गृह मंत्रालय ने नवम्बर, 2022 को देश की 576 भाषाओं की फील्ड वीडियोग्राफी के साथ भारतीय मातृभाषा सर्वेक्षण (एम.टी.एस.आई.) कार्य को पूरा किया। भारतीय मातृभाषा सर्वेक्षण (MTSI) परियोजना को केन्द्र सरकार द्वारा मातृभाषाओं का सर्वेक्षण करने के लिए कार्यान्वित किया जाता है जो 2 या अधिक जनगणना दशकों में निरंतर मौजूद हैं। यह चुनिंदा भाषाओं की भाषाई विशेषता को भी रिकार्ड करता है।