search
Q: The minimum support prices are announced by the Government of India at the beginning of the ––––––. भारत सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य किस मौसम की शुरूआत में घोषित किया जाता है ? (1) Sowing season/बुवाई का मौसम (2) Harvesting season/कटाई का मौसम
  • A. Only I/केवल I
  • B. Only I/केवल I
  • C. Both I and II/दोनों I और II
  • D. Neither I nor II/न तो I न ही II
Correct Answer: Option A - न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) वह दर है जिस पर सरकार किसानों से फसल खरीदती है तथा यह किसानों की उत्पादन लागत के कम-से-कम डेढ़ गुना अधिक होती है। न्यूनतम समर्थन मूल्य को सरकार किसानों के लिए लाभकारी मानती है, और MSP के माध्यम से किसानों का समर्थन करती है। कृषि लागत और मूल्य आयोग द्वारा 24 अधिदिष्ट फसलों के लिए श्एझ् तथा गन्ने के लिए उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) की सिफारिश की जाती है। MSP की घोषणा सरकार द्वारा फसल के बुवाई के मौसम में की जाती है।
A. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) वह दर है जिस पर सरकार किसानों से फसल खरीदती है तथा यह किसानों की उत्पादन लागत के कम-से-कम डेढ़ गुना अधिक होती है। न्यूनतम समर्थन मूल्य को सरकार किसानों के लिए लाभकारी मानती है, और MSP के माध्यम से किसानों का समर्थन करती है। कृषि लागत और मूल्य आयोग द्वारा 24 अधिदिष्ट फसलों के लिए श्एझ् तथा गन्ने के लिए उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) की सिफारिश की जाती है। MSP की घोषणा सरकार द्वारा फसल के बुवाई के मौसम में की जाती है।

Explanations:

न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) वह दर है जिस पर सरकार किसानों से फसल खरीदती है तथा यह किसानों की उत्पादन लागत के कम-से-कम डेढ़ गुना अधिक होती है। न्यूनतम समर्थन मूल्य को सरकार किसानों के लिए लाभकारी मानती है, और MSP के माध्यम से किसानों का समर्थन करती है। कृषि लागत और मूल्य आयोग द्वारा 24 अधिदिष्ट फसलों के लिए श्एझ् तथा गन्ने के लिए उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) की सिफारिश की जाती है। MSP की घोषणा सरकार द्वारा फसल के बुवाई के मौसम में की जाती है।