search
Q: A communicable disease can spread when we use something already used by someone like towel Cup, handkerchief etc. This statement refers to which of the following means through which the disease can be spread? एक संचारी रोग तब फैल सकता है जब हम किसी के द्वारा पहले से उपयोग की जाने वाली किसी चीज जैसे तौलिया, कप, रूमाल आदि का उपयोग करते हैं। यह कथन निम्नलिखित में से किस माध्यम को दर्शाता है जिससे रोग का प्रसार हो सकता है? I. Insect/कीट II. Contact/संपर्क
  • A. Both I and II/I तथा II दोनों
  • B. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • C. Only II/केवल II
  • D. Only I /केवल I
Correct Answer: Option C - एक संचारी रोग तब फैल सकता है जब हम किसी के द्वारा पहले से उपयोग की जाने वाली किसी चीज जैसे तौलिया, कप, रूमाल आदि का उपयोग करते हैं। यह कथन संपर्क माध्यम को दर्शाता है जिससे रोग का प्रसार हो सकता है। ऐसे रोग जो एक रोगग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल, संपर्क, कीटनाशकों, जानवरों आदि के कारण फैलते है संचारी रोग कहलाते है। यह रोग बहुत तेजी से फैलते है जिससे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होते है।
C. एक संचारी रोग तब फैल सकता है जब हम किसी के द्वारा पहले से उपयोग की जाने वाली किसी चीज जैसे तौलिया, कप, रूमाल आदि का उपयोग करते हैं। यह कथन संपर्क माध्यम को दर्शाता है जिससे रोग का प्रसार हो सकता है। ऐसे रोग जो एक रोगग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल, संपर्क, कीटनाशकों, जानवरों आदि के कारण फैलते है संचारी रोग कहलाते है। यह रोग बहुत तेजी से फैलते है जिससे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होते है।

Explanations:

एक संचारी रोग तब फैल सकता है जब हम किसी के द्वारा पहले से उपयोग की जाने वाली किसी चीज जैसे तौलिया, कप, रूमाल आदि का उपयोग करते हैं। यह कथन संपर्क माध्यम को दर्शाता है जिससे रोग का प्रसार हो सकता है। ऐसे रोग जो एक रोगग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल, संपर्क, कीटनाशकों, जानवरों आदि के कारण फैलते है संचारी रोग कहलाते है। यह रोग बहुत तेजी से फैलते है जिससे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होते है।