search
Q: The Malimath Committee (2003) looked at ways to reform the मालिमथ समिति (2003) ने किसके सुधार के लिए तरीकों पर विचार किया–
  • A. Educational System in India भारत में शिक्षा प्रणाली
  • B. Criminal Justice System in India भारत में दांडिक न्याय प्रणाली
  • C. Copyright Laws in India भारत में प्रतिलिप्यधिकार विधि
  • D. Public-Private Partnership in India भारत में सार्वजनिक-निजी भागीदारी
Correct Answer: Option B - न्याय प्रणाली में सुधार के विभिन्न पहलुओं पर विचार के लिए न्यायमूर्ति वी.एस. मालिमथ की अध्यक्षता में 24 नवम्बर, 2000 को यह समिति गठित की गई। समिति ने अपनी रिपोर्ट तत्कालीन उपप्रधानमंत्री एल. के. आडवाणी को प्रस्तुत की थी। इसमें समिति ने विभिन्न आपराधिक मामलों में सजाओं आदि से सम्बन्धित कुल 158 सुझाव अपनी इस रिपोर्ट में दिये।
B. न्याय प्रणाली में सुधार के विभिन्न पहलुओं पर विचार के लिए न्यायमूर्ति वी.एस. मालिमथ की अध्यक्षता में 24 नवम्बर, 2000 को यह समिति गठित की गई। समिति ने अपनी रिपोर्ट तत्कालीन उपप्रधानमंत्री एल. के. आडवाणी को प्रस्तुत की थी। इसमें समिति ने विभिन्न आपराधिक मामलों में सजाओं आदि से सम्बन्धित कुल 158 सुझाव अपनी इस रिपोर्ट में दिये।

Explanations:

न्याय प्रणाली में सुधार के विभिन्न पहलुओं पर विचार के लिए न्यायमूर्ति वी.एस. मालिमथ की अध्यक्षता में 24 नवम्बर, 2000 को यह समिति गठित की गई। समिति ने अपनी रिपोर्ट तत्कालीन उपप्रधानमंत्री एल. के. आडवाणी को प्रस्तुत की थी। इसमें समिति ने विभिन्न आपराधिक मामलों में सजाओं आदि से सम्बन्धित कुल 158 सुझाव अपनी इस रिपोर्ट में दिये।