Explanations:
नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की सबसे पवित्र नदी है। इसका उद्गम मध्य प्रदेश में अमर कंटक के निकट मैकाल पहाड़ी से होता है। नर्मदा नदी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में पश्चिम की ओर बहने वाली सबसे लम्बी नदी है। यह उत्तर में विंध्य श्रेणी तथा दक्षिण में सतपुड़ा श्रेणी में मध्य भ्रंश घाटी से होकर बहती है। हिरन, ओरसंग, बरना तथा कोलार इसकी प्रमुख सहायक नदियां हैं। नर्मदा नदी जबलपुर के निकट धुँआधार प्रपात का निर्माण करती है। सरदार सरोवर परियोजना इसी नदी पर बनाई गई ‘नमामि देवि नर्मदे-एक यात्रा’ नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए प्रारम्भ की गई योजना है।