Explanations:
‘लोकपाल’ का विचार स्वीडन से लिया गया है। स्वीडन समेत अन्य देशों में लोकपाल को ओम्बुड्समैन कहा जाता है। ओम्बुड्समैन संस्था पहली बार वर्ष 1809 में स्वीडन में गठित की गई थी। डोनाल्ड सी. राबर्ट के अनुसार ओम्बुड्समैन का आशय ऐसे पदाधिकारी से है जो कि विधायिका द्वारा प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्यवाही के खिलाफ परिवादों के निवारण के लिए नियुक्त किया जाता है।