Explanations:
अनियमित छोटे पत्थर की दीवार को मजबूती प्रदान करने वाले क्षैतिज रद्दे को बंधक रद्दा (Lacing course) कहते है। बन्धक रद्दा कमजोर रद्दों को बाँधे रखने का कार्य करता है। ∎ दाब रद्दा (Blocking course)- रद्दों के बाहर बढ़े होने के कारण पलटन से रोकने के लिए इसके ऊपर चिनाई का विशेष भारी रद्दा लगाया जाता है जिसे दाब रद्दा (Blocking course) कहते है। ∎ कुर्सी तल व कॉर्निस के मध्य, उचित ऊँचाई पर, दीवार मोटाई से कुछ बाहर बढ़ा कर लगाया गया रद्दा किंगरी (String course) रद्दा कहलाता है। यह रद्दा भवन की बाहरी सुन्दरता बढ़ाने तथा दीवार की ऊँचाई का भान कराने के लिए लगाया जाता है।