Explanations:
एक मूल इकाई या व्युत्पन्न इकाई का उच्चतम मानक प्राथमिक मानक कहलाता है। मापन की यर्थाथता तथा उपयोगिता के आधार पर मानको को चार श्रेणियों बाँटा जाता है। (i) प्राथमिक मानक (Primary standard) (ii) द्वितीयक मानक (Secondary standard) (iii) तृतीयक मानक (tertiary standard) (iv) कार्यकारी मानक (Working standard) प्राथमिक मानक (Primary standard)- यह एक मूल मानक होता है तथा इसके मूल प्राचल के मापन का रूपान्तरण नहीं होता है। इसी के आधार पर द्वितीय मानक बनाए जाते है। इस मानक को रेखीय मानक भी कहा जाता है। मीटर पैमाना, फुट , गज आदि प्रथम मानक के अन्तर्गत आते हैं।