search
Q: The following two statements have been given below. One has been marked Assertion (A) and the other has been marked Reason (R). नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है – Assertion (A) : A.O. Hume founded Indian National Congress. कथन (A) : ए.ओ. ह्यूम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना की। Reason (R) : He was of the opinion that people of India will fight their independence with the help of Indian National Congress. कारण (R) : उनका विचार था कि भारत के लोग अपनी स्वाधीनता की लड़ाई इंडियन नेशनल कांग्रेस की सहायता से करेंगे। In context of the above statements which of the following is correct?/उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्न में से कौन सी बात सही है?
  • A. Both (A) and (R) are correct and (A) is the correct explanation of (R)/(A) और (R) दोनों सत्य हैं और (A) की सही व्याख्या (R) है।
  • B. Both (A) and (R) are correct but (R) is not the correct explanation of (A)/(A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
  • C. (A) is correct and (R) is incorrect (A) सत्य है, और (R) गलत है।
  • D. (A) is incorrect but (R) is correct (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है।
Correct Answer: Option C - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में एलन ऑक्टेवियन ह्यूम ने की थी। लेकिन उसका उद्देश्य भारतीयों को स्वाधीनता की लड़ाई के लिए प्रोत्साहित करने का नहीं था। 1916 में `यंग इंडिया' में प्रकाशित एक लेख में सुरक्षा वाल्व सिद्धान्त के बारे में लाला लाजपत राय ने लिखा था कि ``कांग्रेस लॉर्ड डफरिन के दिमाग की उपज है।'' आगे उन्होंने लिखा कि ``कांग्रेस की स्थापना का उद्देश्य राजनीतिक आजादी प्राप्त करने से ज्यादा यह था कि उस समय ब्रिटिश साम्राज्य पर आसन्न खतरों से उसे बचाया जाय।''
C. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में एलन ऑक्टेवियन ह्यूम ने की थी। लेकिन उसका उद्देश्य भारतीयों को स्वाधीनता की लड़ाई के लिए प्रोत्साहित करने का नहीं था। 1916 में `यंग इंडिया' में प्रकाशित एक लेख में सुरक्षा वाल्व सिद्धान्त के बारे में लाला लाजपत राय ने लिखा था कि ``कांग्रेस लॉर्ड डफरिन के दिमाग की उपज है।'' आगे उन्होंने लिखा कि ``कांग्रेस की स्थापना का उद्देश्य राजनीतिक आजादी प्राप्त करने से ज्यादा यह था कि उस समय ब्रिटिश साम्राज्य पर आसन्न खतरों से उसे बचाया जाय।''

Explanations:

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में एलन ऑक्टेवियन ह्यूम ने की थी। लेकिन उसका उद्देश्य भारतीयों को स्वाधीनता की लड़ाई के लिए प्रोत्साहित करने का नहीं था। 1916 में `यंग इंडिया' में प्रकाशित एक लेख में सुरक्षा वाल्व सिद्धान्त के बारे में लाला लाजपत राय ने लिखा था कि ``कांग्रेस लॉर्ड डफरिन के दिमाग की उपज है।'' आगे उन्होंने लिखा कि ``कांग्रेस की स्थापना का उद्देश्य राजनीतिक आजादी प्राप्त करने से ज्यादा यह था कि उस समय ब्रिटिश साम्राज्य पर आसन्न खतरों से उसे बचाया जाय।''