Correct Answer:
Option C - प्रेशर कुकर में खाना जल्दी से पक जाता है क्योंकि प्रेशर कूकर में अधिक दाब के कारण पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है। प्रेशर कूकर में दाब में वृद्धि होने के कारण जल 100 °C से अधिक तापमान पर उबलता है जिससे प्रेशर कूकर के अन्दर पकाए जाने वाले खानों को अधिक तापमान व ऊष्मा मिलती है जिससे खाना कूकर में जल्दी पक जाता है। वायुदाब पानी के उबाल बिन्दु (क्वथनांक) को प्रभावित करता है। वायुदाब के परिर्वितत होने पर उबाल बिन्दु (क्वथनांक) तथा ऊष्मा की मात्रा परिर्वितत होती है। अधिक वायुदाब होने के कारण क्वथनांक तथा ऊष्मा की मात्रा बढ़ती है जबकि निम्न वायुदाब की दशा में उबाल बिन्दु (क्वथनांक) तथा ऊष्मा की मात्रा घटती है।
C. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी से पक जाता है क्योंकि प्रेशर कूकर में अधिक दाब के कारण पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है। प्रेशर कूकर में दाब में वृद्धि होने के कारण जल 100 °C से अधिक तापमान पर उबलता है जिससे प्रेशर कूकर के अन्दर पकाए जाने वाले खानों को अधिक तापमान व ऊष्मा मिलती है जिससे खाना कूकर में जल्दी पक जाता है। वायुदाब पानी के उबाल बिन्दु (क्वथनांक) को प्रभावित करता है। वायुदाब के परिर्वितत होने पर उबाल बिन्दु (क्वथनांक) तथा ऊष्मा की मात्रा परिर्वितत होती है। अधिक वायुदाब होने के कारण क्वथनांक तथा ऊष्मा की मात्रा बढ़ती है जबकि निम्न वायुदाब की दशा में उबाल बिन्दु (क्वथनांक) तथा ऊष्मा की मात्रा घटती है।