search
Q: The following are the objectives of diversion head works in irrigation engineering, EXCEPT: सिंचाई इंजीनियरिंग में डायवर्जन शीर्ष कार्यों के उद्देश्य निम्नलिखित है, के सिवाय–
  • A. To raise the water level at the head of the canal/नहर के शीर्ष पर जल स्तर बढ़ाने के लिए
  • B. To control the fluctuation of water level in the river during different season विभिन्न मौसमों के दौरान नदी में जल स्तर के उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिए
  • C. To arrive at the design duty of the culturable command area/कल्चरेबल कमांड एरिया के डिजाइन ड्यूटी पर पहुँचने के लिए
  • D. To flush out the entry of silt in the canal and to remove the deposition of silt at the head of canal नहर में गाद के प्रवेश को दूर करने के लिए और नहर के शीर्ष पर गाद के जमाव को दूर करने के लिए
Correct Answer: Option D - अपवर्तन हेड वर्क्स (Diversion head work)– नदी के जल को नहर में मोड़ने के लिए नहर के शीर्ष तथा नदी क्षेत्र में जो स्थायी व्यवस्था की जाती है उसे अपवर्तन हेड वर्क्स कहते हैं। अपवर्तन हेड वर्क्स के निम्नलिखित उद्देश्य हैं– (i) नदी के पानी को रोककर इसका तल कुछ उठा देता है जिससे पानी गुरुत्व प्रवाह द्वारा नहर में जाने लगता है। (ii) नदी के जल में विद्यमान भारी सिल्ट को नहर में जाने से रोकता है ताकि नहर की धारिता कम न हो जाये। (iii) नहर में पानी के प्रवेश पर नियंत्रण रखता है ताकि आवश्यकतानुसार पानी नहर में जाए। (iv) नदी के अतिरिक्त पानी को इसके D/S में निकल जाने देता है और बाढ़ के समय अधिक पानी को नहर में जाने से रोकता है। (v) नहर मुख को नदी-बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने से बचाता है।
D. अपवर्तन हेड वर्क्स (Diversion head work)– नदी के जल को नहर में मोड़ने के लिए नहर के शीर्ष तथा नदी क्षेत्र में जो स्थायी व्यवस्था की जाती है उसे अपवर्तन हेड वर्क्स कहते हैं। अपवर्तन हेड वर्क्स के निम्नलिखित उद्देश्य हैं– (i) नदी के पानी को रोककर इसका तल कुछ उठा देता है जिससे पानी गुरुत्व प्रवाह द्वारा नहर में जाने लगता है। (ii) नदी के जल में विद्यमान भारी सिल्ट को नहर में जाने से रोकता है ताकि नहर की धारिता कम न हो जाये। (iii) नहर में पानी के प्रवेश पर नियंत्रण रखता है ताकि आवश्यकतानुसार पानी नहर में जाए। (iv) नदी के अतिरिक्त पानी को इसके D/S में निकल जाने देता है और बाढ़ के समय अधिक पानी को नहर में जाने से रोकता है। (v) नहर मुख को नदी-बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने से बचाता है।

Explanations:

अपवर्तन हेड वर्क्स (Diversion head work)– नदी के जल को नहर में मोड़ने के लिए नहर के शीर्ष तथा नदी क्षेत्र में जो स्थायी व्यवस्था की जाती है उसे अपवर्तन हेड वर्क्स कहते हैं। अपवर्तन हेड वर्क्स के निम्नलिखित उद्देश्य हैं– (i) नदी के पानी को रोककर इसका तल कुछ उठा देता है जिससे पानी गुरुत्व प्रवाह द्वारा नहर में जाने लगता है। (ii) नदी के जल में विद्यमान भारी सिल्ट को नहर में जाने से रोकता है ताकि नहर की धारिता कम न हो जाये। (iii) नहर में पानी के प्रवेश पर नियंत्रण रखता है ताकि आवश्यकतानुसार पानी नहर में जाए। (iv) नदी के अतिरिक्त पानी को इसके D/S में निकल जाने देता है और बाढ़ के समय अधिक पानी को नहर में जाने से रोकता है। (v) नहर मुख को नदी-बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने से बचाता है।