Explanations:
भारत में दिल्ली सल्तनत की स्थापना करने वाला शासक कुतुबुद्दीन ऐबक (1206-1210ई.) तक था। ऐबक का जन्म तुर्किस्तान में हुआ यह तुर्क जनजाति का था। कुतुबुद्दीन ऐबक को लाखबख्श के नाम से भी जाना जाता है। इसने कुतुबमीनार की नींव रखी और अजमेर में अढ़ाई दिन का झोपड़ा बनवाया साथ ही कुव्वत-उल इस्लाम मस्जिद की नींव रखी। 1210 ई. में चौगान खेल खेलते समय ऐबक की मृत्यु हो गई।