search
Q: The field test for the quality of cement consists in putting a small quantity of cement in a bucket-containing water. A good quality cement will : सीमेण्ट की गुणवत्ता के लिए स्थलीय परीक्षण में पानी की एक बाल्टी में सीमेण्ट की थोड़ी मात्रा डालना भी होता है। एक अच्छी गुणवत्ता वाला सीमेण्ट–
  • A. immediately dissolve in the water तुरन्त पानी में घुल जाता है
  • B. float on the water surface पानी की सतह पर फ्लोट करें
  • C. sink to the bottom of the bucket बाल्टी के तल में डूब जाता है
  • D. produce the steam भाप का उत्पादन करता है
Correct Answer: Option C - सीमेण्ट का स्थलीय परीक्षण छोटे अथवा कम महत्वपूर्ण कार्यों के लिए किया जाता है इस परीक्षण के दौरान समय कम लगता है और परिणाम भी तुरन्त उपलब्ध हो जाता है। साधारण सीमेण्ट का रंग हरा धूसर (Greenish grey) होता है। सीमेण्ट की बोरी (Bag) में हाथ डालने पर ठण्डक का अनुभव होना चाहिए तथा पानी से भरी बाल्टी में मुट्ठीभर सीमेण्ट डालने पर यह नीचे तली पर बैठ जाना चाहिए। इसे सतह पर तैरना नहीं चाहिए। मुट्ठीभर सीमेण्ट लेकर उसको लोहे की प्लेट में रखकर 20 मिनट तक गर्म करने पर सीमेंट का रंग बदलना नहीं चाहिए।
C. सीमेण्ट का स्थलीय परीक्षण छोटे अथवा कम महत्वपूर्ण कार्यों के लिए किया जाता है इस परीक्षण के दौरान समय कम लगता है और परिणाम भी तुरन्त उपलब्ध हो जाता है। साधारण सीमेण्ट का रंग हरा धूसर (Greenish grey) होता है। सीमेण्ट की बोरी (Bag) में हाथ डालने पर ठण्डक का अनुभव होना चाहिए तथा पानी से भरी बाल्टी में मुट्ठीभर सीमेण्ट डालने पर यह नीचे तली पर बैठ जाना चाहिए। इसे सतह पर तैरना नहीं चाहिए। मुट्ठीभर सीमेण्ट लेकर उसको लोहे की प्लेट में रखकर 20 मिनट तक गर्म करने पर सीमेंट का रंग बदलना नहीं चाहिए।

Explanations:

सीमेण्ट का स्थलीय परीक्षण छोटे अथवा कम महत्वपूर्ण कार्यों के लिए किया जाता है इस परीक्षण के दौरान समय कम लगता है और परिणाम भी तुरन्त उपलब्ध हो जाता है। साधारण सीमेण्ट का रंग हरा धूसर (Greenish grey) होता है। सीमेण्ट की बोरी (Bag) में हाथ डालने पर ठण्डक का अनुभव होना चाहिए तथा पानी से भरी बाल्टी में मुट्ठीभर सीमेण्ट डालने पर यह नीचे तली पर बैठ जाना चाहिए। इसे सतह पर तैरना नहीं चाहिए। मुट्ठीभर सीमेण्ट लेकर उसको लोहे की प्लेट में रखकर 20 मिनट तक गर्म करने पर सीमेंट का रंग बदलना नहीं चाहिए।