Correct Answer:
Option C - सीमेण्ट का स्थलीय परीक्षण छोटे अथवा कम महत्वपूर्ण कार्यों के लिए किया जाता है इस परीक्षण के दौरान समय कम लगता है और परिणाम भी तुरन्त उपलब्ध हो जाता है। साधारण सीमेण्ट का रंग हरा धूसर (Greenish grey) होता है। सीमेण्ट की बोरी (Bag) में हाथ डालने पर ठण्डक का अनुभव होना चाहिए तथा पानी से भरी बाल्टी में मुट्ठीभर सीमेण्ट डालने पर यह नीचे तली पर बैठ जाना चाहिए। इसे सतह पर तैरना नहीं चाहिए। मुट्ठीभर सीमेण्ट लेकर उसको लोहे की प्लेट में रखकर 20 मिनट तक गर्म करने पर सीमेंट का रंग बदलना नहीं चाहिए।
C. सीमेण्ट का स्थलीय परीक्षण छोटे अथवा कम महत्वपूर्ण कार्यों के लिए किया जाता है इस परीक्षण के दौरान समय कम लगता है और परिणाम भी तुरन्त उपलब्ध हो जाता है। साधारण सीमेण्ट का रंग हरा धूसर (Greenish grey) होता है। सीमेण्ट की बोरी (Bag) में हाथ डालने पर ठण्डक का अनुभव होना चाहिए तथा पानी से भरी बाल्टी में मुट्ठीभर सीमेण्ट डालने पर यह नीचे तली पर बैठ जाना चाहिए। इसे सतह पर तैरना नहीं चाहिए। मुट्ठीभर सीमेण्ट लेकर उसको लोहे की प्लेट में रखकर 20 मिनट तक गर्म करने पर सीमेंट का रंग बदलना नहीं चाहिए।