Explanations:
मध्य प्रदेश में जलवायु क्रियाओं के लिए राज्य रणनीतियों को सुदृढ बनाने हेतु ई पी सी ओ– यूएनडीपी– एसडीसी परियोजनाओं को विकास और सहयोग के लिए स्विस एजेंसी द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि स्विस एजेंसी फॉर डेवलपमेंट एण्ड कोआपरेशन (SDC) का मुख्यालय बर्न (स्विट्जरलैण्ड) में है।