search
Q: Which of the following was a recommendation of Hunter's Commission?/निम्नलिखित में से कौन सा हंटर आयोग की सिफारिश थी?
  • A. Women's education/महिलाओं की शिक्षा
  • B. New regulation for the organised senates system संगठित सीनेट प्रणाली के लिए नया विनियमन
  • C. Gradual withdrawal of state support from higher education/उच्च शिक्षा से राज्य समर्थन की धीरे-धीरे वापसी
  • D. Introduction of civic education at college and university level/कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर नागरिक शिक्षा का परिचय
Correct Answer: Option A - भारत के तत्कालीन गवर्नर-जनरल लॉर्ड रिपन ने 1882 ई. में सर विलियम हण्टर की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया जिसका कार्य वुड डिस्पैच (1854 ई.) के बाद शिक्षा के क्षेत्र की प्रगति व प्रयासों का मूल्यांकन करना था। यह आयोग प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षा के प्रसार के लिए आवश्यक सुझाव हेतु गठित किया गया। इसने सभी प्रांतों का भ्रमण किया और सरकार को निम्न सुझाव प्रस्तुत किये– • सरकार को प्राथमिक शिक्षा के विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शिक्षा स्थानीय भाषा एवं उपयोगी विषयों में हो, प्राथमिक पाठशालाओं का नियंत्रण नव संस्थापित जिला और नगर बोर्डों को दे दिया जाये तथा शिक्षा के लिए वे उपकर भी लगा सकते हैं। • महिलाओं की मौजूदा शिक्षा की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जाए। • माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम, व्यावहारिक एवं साहित्यिक (व्यावसायिक व व्यापारिक) में विभाजित हो। • शिक्षा के क्षेत्र में निजी प्रयत्नों को बढ़ावा देना चाहिए, सरकार को सहायता अनुदान में उदारता करनी चाहिए तथा सहायता प्राप्त पाठशालाओं को सरकारी पाठशालाओं के बराबर मान्यता प्रदान करेंं जितना शीघ्र हो सके सरकार को माध्यमिक एवं कॉलेज शिक्षा से हट जाना चाहिए।
A. भारत के तत्कालीन गवर्नर-जनरल लॉर्ड रिपन ने 1882 ई. में सर विलियम हण्टर की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया जिसका कार्य वुड डिस्पैच (1854 ई.) के बाद शिक्षा के क्षेत्र की प्रगति व प्रयासों का मूल्यांकन करना था। यह आयोग प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षा के प्रसार के लिए आवश्यक सुझाव हेतु गठित किया गया। इसने सभी प्रांतों का भ्रमण किया और सरकार को निम्न सुझाव प्रस्तुत किये– • सरकार को प्राथमिक शिक्षा के विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शिक्षा स्थानीय भाषा एवं उपयोगी विषयों में हो, प्राथमिक पाठशालाओं का नियंत्रण नव संस्थापित जिला और नगर बोर्डों को दे दिया जाये तथा शिक्षा के लिए वे उपकर भी लगा सकते हैं। • महिलाओं की मौजूदा शिक्षा की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जाए। • माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम, व्यावहारिक एवं साहित्यिक (व्यावसायिक व व्यापारिक) में विभाजित हो। • शिक्षा के क्षेत्र में निजी प्रयत्नों को बढ़ावा देना चाहिए, सरकार को सहायता अनुदान में उदारता करनी चाहिए तथा सहायता प्राप्त पाठशालाओं को सरकारी पाठशालाओं के बराबर मान्यता प्रदान करेंं जितना शीघ्र हो सके सरकार को माध्यमिक एवं कॉलेज शिक्षा से हट जाना चाहिए।

Explanations:

भारत के तत्कालीन गवर्नर-जनरल लॉर्ड रिपन ने 1882 ई. में सर विलियम हण्टर की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया जिसका कार्य वुड डिस्पैच (1854 ई.) के बाद शिक्षा के क्षेत्र की प्रगति व प्रयासों का मूल्यांकन करना था। यह आयोग प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षा के प्रसार के लिए आवश्यक सुझाव हेतु गठित किया गया। इसने सभी प्रांतों का भ्रमण किया और सरकार को निम्न सुझाव प्रस्तुत किये– • सरकार को प्राथमिक शिक्षा के विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शिक्षा स्थानीय भाषा एवं उपयोगी विषयों में हो, प्राथमिक पाठशालाओं का नियंत्रण नव संस्थापित जिला और नगर बोर्डों को दे दिया जाये तथा शिक्षा के लिए वे उपकर भी लगा सकते हैं। • महिलाओं की मौजूदा शिक्षा की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जाए। • माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम, व्यावहारिक एवं साहित्यिक (व्यावसायिक व व्यापारिक) में विभाजित हो। • शिक्षा के क्षेत्र में निजी प्रयत्नों को बढ़ावा देना चाहिए, सरकार को सहायता अनुदान में उदारता करनी चाहिए तथा सहायता प्राप्त पाठशालाओं को सरकारी पाठशालाओं के बराबर मान्यता प्रदान करेंं जितना शीघ्र हो सके सरकार को माध्यमिक एवं कॉलेज शिक्षा से हट जाना चाहिए।