Explanations:
लोदी काल को मकबरों का काल कहा जाता है। लोदी काल की स्थापत्य कला की विशेषता स्थानीय शिल्प तथा तुर्की शिल्प का मिश्रण था। सिकन्दर लोदी के समय में एक नई शैली की शुरुआत हुई जिसमें एक गुम्बद के स्थान पर दोहरे गुम्बद का प्रयोग हुआ। लोदी काल में अष्टभुजी मकबरों का बहुतायत निर्माण हुआ।