Explanations:
चूना पत्थर सीमेन्ट का मुख्य घटक है यह बन्धक का कार्य करता है। निस्तापन के समय यह सिलिका व एल्युमिना से क्रिया करके कैल्शियम सिलिकेट व ऐलुमिनेट बनाता है। ये यौगिक सीमेन्ट को सामर्थ्य प्रदान करते है। सीमेन्ट में चूने की मात्रा अत्यधिक होने पर इसका प्रसार अधिक होता है। और मात्रा कम होने पर सीमेन्ट की सामर्थ्य घट जाती है।