search
Q: The colour of the sky appears blue, because in the atmosphere, blue light is ........... more than the other colours. आकाश का रंग नीला दिखाई देता है, क्योंकि वायुमण्डल में नीले रंग का प्रकाश दूसरे रंगों की तुलना में अधिक ............. होती है।
  • A. diffused/विसरित
  • B. reflected/परावर्तित
  • C. absorbed/अवशोषित
  • D. scattered/प्रकीर्णित
Correct Answer: Option D - सूर्य का प्रकाश सात रंगों से मिलकर बना होता है तथा प्रकाश को तरंग ऊर्जा का रूप मान सकते है, जिसमें विभिन्न रंगों के प्रकाश की तरंगदैर्घ्य भिन्न-भिन्न होती है। इन्द्र धनुष में मौजूद सात रंगों में लाल रंग की तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक तथा नीले व बैंगनी रंग की तरंग दैर्घ्य सबसे कम होती है जिस कारण से नीले व बैंगनी रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन (Scattering) अन्य रंगों की अपेक्षा अधिक होता है, जिसके कारण आकाश का रंग नीला दिखाई देता है।
D. सूर्य का प्रकाश सात रंगों से मिलकर बना होता है तथा प्रकाश को तरंग ऊर्जा का रूप मान सकते है, जिसमें विभिन्न रंगों के प्रकाश की तरंगदैर्घ्य भिन्न-भिन्न होती है। इन्द्र धनुष में मौजूद सात रंगों में लाल रंग की तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक तथा नीले व बैंगनी रंग की तरंग दैर्घ्य सबसे कम होती है जिस कारण से नीले व बैंगनी रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन (Scattering) अन्य रंगों की अपेक्षा अधिक होता है, जिसके कारण आकाश का रंग नीला दिखाई देता है।

Explanations:

सूर्य का प्रकाश सात रंगों से मिलकर बना होता है तथा प्रकाश को तरंग ऊर्जा का रूप मान सकते है, जिसमें विभिन्न रंगों के प्रकाश की तरंगदैर्घ्य भिन्न-भिन्न होती है। इन्द्र धनुष में मौजूद सात रंगों में लाल रंग की तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक तथा नीले व बैंगनी रंग की तरंग दैर्घ्य सबसे कम होती है जिस कारण से नीले व बैंगनी रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन (Scattering) अन्य रंगों की अपेक्षा अधिक होता है, जिसके कारण आकाश का रंग नीला दिखाई देता है।