Explanations:
माइटोकॉन्ड्रिया पाइरूवेट के विघटन (विखंडन) से वह कार्बनडाइऑक्साइड (CO₂) जल (H₂O) तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया माइटोकॉन्ड्रिया में होती है। पाइरुवेट का विघटन आक्सीजन (O) की उपस्थिति में होता है इसलिए इसे वायवीय श्वसन कहते है। अत: विकल्प (a) सही है।