Explanations:
भीमबेटका (रॉक शेल्टर्स) मध्य-प्रदेश के विंध्य रेंज की तलहटी में प्राकृतिक रॉक आश्रयों की एक शृंखला है। बी. एस. वाकणकर ने (1957-58) में इन गुफाओं की खोज की थी। इन आश्रयों को 2003 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल नामित किया गया था। यह परिसर रातापानी वन्यजीव अभयारण्य से घिरा हुआ है।