search
Q: The ballast that is harmful for steel sleepers and is normally used in yards and sidings is गिट्टी जो स्टील स्लीपरों के लिये हानिकारक है और आमतौर पर यार्ड और साइडिंग में उपयोग किया जाता है
  • A. Sand ballast/बालू गिट्टी
  • B. Broken stone ballast/टूटे पत्थर के गिट्टी
  • C. Moorum ballast/मूरम गिट्टी
  • D. Cinder ballast/सिन्डर गिट्टी
Correct Answer: Option D - सिन्डर गिट्टी (Cinder Ballast)-: स्टीम बॉयलरों से निकली यह जले हुये कोयले की राखी से बनी होती है। यह सस्ती पड़ती है क्योंकि यह रेल इंजनो से ही प्राप्त हो जाती है। इससे जल निकास भी ठीक होता है। ■ यह रेल तथा धातु के स्लीपरों का संक्षारण करती है तथा कमजोर होती है और भार आने पर चूरा हो जाती है। इसलिए इसको हल्के रेल पथों तथा स्टेशनों की साइडिंग पर ही प्रयोग करना चाहिये।
D. सिन्डर गिट्टी (Cinder Ballast)-: स्टीम बॉयलरों से निकली यह जले हुये कोयले की राखी से बनी होती है। यह सस्ती पड़ती है क्योंकि यह रेल इंजनो से ही प्राप्त हो जाती है। इससे जल निकास भी ठीक होता है। ■ यह रेल तथा धातु के स्लीपरों का संक्षारण करती है तथा कमजोर होती है और भार आने पर चूरा हो जाती है। इसलिए इसको हल्के रेल पथों तथा स्टेशनों की साइडिंग पर ही प्रयोग करना चाहिये।

Explanations:

सिन्डर गिट्टी (Cinder Ballast)-: स्टीम बॉयलरों से निकली यह जले हुये कोयले की राखी से बनी होती है। यह सस्ती पड़ती है क्योंकि यह रेल इंजनो से ही प्राप्त हो जाती है। इससे जल निकास भी ठीक होता है। ■ यह रेल तथा धातु के स्लीपरों का संक्षारण करती है तथा कमजोर होती है और भार आने पर चूरा हो जाती है। इसलिए इसको हल्के रेल पथों तथा स्टेशनों की साइडिंग पर ही प्रयोग करना चाहिये।