Explanations:
अपवर्तनीयता (Refractoriness):- यह किसी पदार्थ को पिघले या आकार खोये बिना उच्च तापमान को लम्बे समय तक झेलने की क्षमता को दर्शाता है। ■ आघातवर्धनीयता (Malleability):- इस गुण के कारण पदार्थ को पीटकर या रोलिंग करके उसे पतली चादर का रूप दिया जा सकता है। पिटवॉ लोहा, एल्युमीनियम पीतल, ताँबा, सोना, चाँदी आदि आघातवर्धनीय पदार्थ होते है।