Explanations:
दिगंबर सम्प्रदाय जैन धर्म के दो सम्प्रदाओं में से एक है। लगभग 300 ईसा पूर्व मगध में भीषण अकाल पड़ने पर जैन धर्म के अनुयाइयों में मतभेद पड़ जाने से यह धर्म दो सम्प्रदायों दिगम्बर और श्वेतांबर में विभक्त हो गया। दिगम्बर सम्प्रदाय के प्रवर्तक - भद्रबाहु। श्वेतांबर सम्प्रदाय के प्रवर्तक - स्थूलभद्र। • जैन धर्म के 24वें व अंतिम तीर्थंकर महावीर स्वामी • प्रथम तीर्थंकर - ऋषभदेव • 23वें तीर्थंकर - पार्श्वनाथ ।