Explanations:
दो विपरीतार्थक शब्दों के बीच ‘योजक चिह्न’ (–) लगता है। विराम का शाब्दिक अर्थ रूकना होता है। पाठक के भावबोध को सरल और सुबोध बनाने के लिए विराम चिह्नों का प्रयोग होता है। जब एक ही शब्द दोहराया जाता है अथवा दोनों शब्द पृथक दिखाना होता है वहाँ योजक चिह्न (–) का प्रयोग किया जाता है। दिये गये विराम चिह्नों का विवरण इस प्रकार है– उद्धरण चिह्न – एकल उद्धरण – ‘ ’ दोहरा उद्धरण – ‘‘ ’’ विस्मयादिबोधक चिह्न – ! प्रश्नवाचक चिह्न – ?