Explanations:
त्रिमार्ग में ऑक्सीकरण एवं अपचयन दोनों अभिक्रिया होती है। त्रिमार्ग तीन बड़े उत्सर्जक को रोकने का कार्य करता है– हाइड्रोजन, कार्बन– मोनोआक्साइड व नाइट्रोजन के ऑक्साइड। यह CO व HC को जल एवं कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) में तथा NOx को नाइट्रोजन में अपचयित कर देता है। अत: यह ऑक्सीजन व अपचयन दोनों के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं।