Explanations:
तुलसीदास का जन्म 1523 ई. में बाँदा जनपद (वर्तमान में चित्रकूट जनपद) के राजापुर गाँव में हुआ था। इनके पिता का नाम आत्माराम दूबे एवं माता का नाम हुलसी था। तुलसीदास जी की पत्नी का नाम रत्नावली तथा बेटे का नाम तारक था। तुलसीदास सगुण भक्ति शाखा के राम भक्ति धारा के कवि थे। इन्होंने विष्णु के अवतार राम का गुणगान करते हुए रामचरितमानस की रचना की। ये मुगल बादशाह अकबर और मेवाड़ के शासक राणा प्रताप के समकालीन थे।