Explanations:
श्रीलंका के लेखक शेहान करुणातिलक को उनके उपन्यास ‘द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मीडा’ के लिये 2022 का बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि आयरलैण्ड के साहित्यकार ‘पॉल लिंच’ को उनके उपन्यास ‘प्रॉपेâट सांग’ के लिये 2023 बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।