Correct Answer:
Option C - बिहार में पुत्र जन्मोत्सव के अवसर पर ‘सोहर’ गाये जाते है। इन गीतों में पुत्र जन्म संबंधी उल्लास, बधाई के भाव शामिल रहते है, भोजपुर एवं मगध क्षेत्र में इस अवसर पर पॅवड़िया नाच होता है। पॅवडि़या लोग बच्चे के जन्म की बधाई गीतों के द्वारा देते है और बधावा मांगते है। बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में गाए जाने वाले सोहर एक विशेष राग, लय और छन्द से आबद्ध रहते है, जिसे सोहर छन्द के नाम से जाना जाता है।
C. बिहार में पुत्र जन्मोत्सव के अवसर पर ‘सोहर’ गाये जाते है। इन गीतों में पुत्र जन्म संबंधी उल्लास, बधाई के भाव शामिल रहते है, भोजपुर एवं मगध क्षेत्र में इस अवसर पर पॅवड़िया नाच होता है। पॅवडि़या लोग बच्चे के जन्म की बधाई गीतों के द्वारा देते है और बधावा मांगते है। बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में गाए जाने वाले सोहर एक विशेष राग, लय और छन्द से आबद्ध रहते है, जिसे सोहर छन्द के नाम से जाना जाता है।