Correct Answer:
Option C - सिंध में उत्तराधिकार के विवाद में अंग्रेजों ने नेपियर के द्वारा इसमें हस्तक्षेप किया और जब अमीरों ने इसका विरोध किया तो उनके विरूद्ध युद्ध शुरू कर दिया। पूरे सिंध ने थोड़े समय में ही आत्मसमर्पण कर दिया। अमीरो को बंदी बनाकर सिंध से निर्वासित कर दिया गया। सन् 1843 में गवर्नर जनरल एलनबरो के अधीन, सिंध को ब्रिटिश राज्य। शासन में मिला लिया गया और चार्ल्स नेपियर का इसका प्रथम गवर्नर नियुक्त किया गया।
C. सिंध में उत्तराधिकार के विवाद में अंग्रेजों ने नेपियर के द्वारा इसमें हस्तक्षेप किया और जब अमीरों ने इसका विरोध किया तो उनके विरूद्ध युद्ध शुरू कर दिया। पूरे सिंध ने थोड़े समय में ही आत्मसमर्पण कर दिया। अमीरो को बंदी बनाकर सिंध से निर्वासित कर दिया गया। सन् 1843 में गवर्नर जनरल एलनबरो के अधीन, सिंध को ब्रिटिश राज्य। शासन में मिला लिया गया और चार्ल्स नेपियर का इसका प्रथम गवर्नर नियुक्त किया गया।