search
Q: सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की निम्नलिखित में से किस धारा के अंतर्गत सद्भावनापूर्वक की गई कार्यवाही के लिए संरक्षण उपबन्ध किया गया है?
  • A. धारा 16 क
  • B. धारा 15 क
  • C. धारा 16 ख
  • D. धारा 14 क
Correct Answer: Option D - सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 की धारा 14(क) के अधीन अपराध करने वाला व्यक्ति या कम्पनी हो तो हर ऐसा व्यक्ति, जो अपराध किए जाने के समय उस कंपनी के कारोबार के संचालन के लिए उस कम्पनी का भारसाधक और उस कंपनी के प्रति उत्तरदायी था, उस अपराध का दोषी समझा जायेगा तदनुसार अपने विरुद्ध कार्यवाही किए जाने और दण्डित किए जाने का भागी होगा। परन्तु इस धारा में अन्तर्विष्ट किसी बात से कोई ऐसा व्यक्ति दण्ड का भागी न होगा, यदि वह यह साबित कर दे कि अपराध उसकी जानकारी के बिना किया गया था या ऐसे अपराध का किया जाना निवारित करने के लिए उसने सब सम्यक् तत्परता बरती थी।
D. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 की धारा 14(क) के अधीन अपराध करने वाला व्यक्ति या कम्पनी हो तो हर ऐसा व्यक्ति, जो अपराध किए जाने के समय उस कंपनी के कारोबार के संचालन के लिए उस कम्पनी का भारसाधक और उस कंपनी के प्रति उत्तरदायी था, उस अपराध का दोषी समझा जायेगा तदनुसार अपने विरुद्ध कार्यवाही किए जाने और दण्डित किए जाने का भागी होगा। परन्तु इस धारा में अन्तर्विष्ट किसी बात से कोई ऐसा व्यक्ति दण्ड का भागी न होगा, यदि वह यह साबित कर दे कि अपराध उसकी जानकारी के बिना किया गया था या ऐसे अपराध का किया जाना निवारित करने के लिए उसने सब सम्यक् तत्परता बरती थी।

Explanations:

सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 की धारा 14(क) के अधीन अपराध करने वाला व्यक्ति या कम्पनी हो तो हर ऐसा व्यक्ति, जो अपराध किए जाने के समय उस कंपनी के कारोबार के संचालन के लिए उस कम्पनी का भारसाधक और उस कंपनी के प्रति उत्तरदायी था, उस अपराध का दोषी समझा जायेगा तदनुसार अपने विरुद्ध कार्यवाही किए जाने और दण्डित किए जाने का भागी होगा। परन्तु इस धारा में अन्तर्विष्ट किसी बात से कोई ऐसा व्यक्ति दण्ड का भागी न होगा, यदि वह यह साबित कर दे कि अपराध उसकी जानकारी के बिना किया गया था या ऐसे अपराध का किया जाना निवारित करने के लिए उसने सब सम्यक् तत्परता बरती थी।