Explanations:
यदि कोई बच्चा किसी विशेष वर्ण वाले शब्दों का उच्चारण गलत तरीके से करता है तो इस समस्या के निराकरण हेतु मुख्यत: दो चरण होते हैं। पहला ऐसे शब्दों का शुद्ध उच्चारण बच्चा सुने एवं दूसरा ज्यों का त्यों उच्चारण का अधिकतम प्रयास करे। इस आशय की अधिकतम पूर्ति विकल्प (d) से हो रही है। अत: विकल्प (d) ‘‘उसे ‘ड़’ वाले शब्दों की सूचना पढ़ने एवं बोलकर अभ्यास करने के लिए देंगे’’ सही उत्तर है।