Correct Answer:
Option D - सिंधु नदी का उद्गम तिब्बत स्थित, कैलाश पर्वत श्रेणी में ‘बोखर चू’ हिमनद से होता है। यह नदी पहले उत्तर पश्चिम दिशा में प्रवाहित होती है फिर यह हिमालय पर्वत को काटकर दमचौक के निकट भारत में प्रवेश करती है। इसकी सहायक नदियाँ है- झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास, सतलज, जास्कर, गोमल, द्रास, श्योक, शिगार, कुर्रम, काबुल तथा गिलगिट। भारत-पाकिस्तान के मध्य हुये सिन्धु जल समझौते के अन्तर्गत भारत सिन्धु व उसकी सहायक नदियो में झेलम और चिनाब के 20% जल का उपयोग कर सकता है।
D. सिंधु नदी का उद्गम तिब्बत स्थित, कैलाश पर्वत श्रेणी में ‘बोखर चू’ हिमनद से होता है। यह नदी पहले उत्तर पश्चिम दिशा में प्रवाहित होती है फिर यह हिमालय पर्वत को काटकर दमचौक के निकट भारत में प्रवेश करती है। इसकी सहायक नदियाँ है- झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास, सतलज, जास्कर, गोमल, द्रास, श्योक, शिगार, कुर्रम, काबुल तथा गिलगिट। भारत-पाकिस्तान के मध्य हुये सिन्धु जल समझौते के अन्तर्गत भारत सिन्धु व उसकी सहायक नदियो में झेलम और चिनाब के 20% जल का उपयोग कर सकता है।