Explanations:
• सोमनाथ होर ने सुप्रसिद्ध ग्राफिक कलाकार के रूप में अपना सृजन प्रारम्भ किया। • होर ने भावाभिव्यक्ति की बंगाल दुर्भिक्ष के आस-पास ही मानव अस्थि-पंजरों व जख्मों के रेखांकनों द्वारा अंकित किया। • सोमनाथ होर दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट में ग्राफिक विभागाध्यक्ष तथा एम.एस. विश्वविद्यालय, बड़ोदरा व कला भवन शांतिनिकेतन में विजिटिंग प्रोफेसर रहें। • होर ने लॉस्ट वेक्स प्रोसेज के माध्यम से व्यथित व वियतनाम के स्वतन्त्रता संग्रामियों को तराशा।